स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत निगम ने शुरु की “रद्दी से प्रगति” पहल

चंडीगढ़। नगर निगम चंडीगढ़ ने स्थानीय एनजीओ प्रसंचेतस फाउंडेशन के सहयोग से “रद्दी से प्रगति” पहल के तहत बेकार पड़े कागज और अखबारों से बने पेपर बैग, पाटसन और आटा आधारित गोंद का वितरण किया है। ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ के तहत पहल को दलीप शर्मा( वरिष्ठ उप महापौर )और ईशा कंबोज(संयुक्त आयुक्त, एमसीसी) द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। स्थानीय खरीदारों और विक्रेताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों के क्षेत्र समर्थन के साथ सब्जी मंडी सेक्टर 26 में लॉन्च किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.