हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने की बजट में कर्मचारियों को सुविधाएं देने की मांग

भिवानी। हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने गठबंधन सरकार से विधानसभा में कर्मचारियों के लिए अलग से बजट पेश करने की मांग की। जिन मांगों पर सहमति बन चुकी है, उन्हें तुरंत बिना विलम्ब किये लागू किया जाए ताकि सरकार व कर्मचारियों में आपसी तालमेल बना रहे। यह बात हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने सोमवार को भिवानी के बस स्टैंड परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता मनोज बल्लू बामला, जिला प्रधान सुरजमल लेघां भी मौजूद थे।     प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि गत दिनों केंद्र सरकार द्वारा जो बजट जारी किया गया वह निजीकरण नीति को बढ़ावा देने वाला तथा पूर्ण रूप से कर्मचारी व श्रमिक विरोधी था। गठबंधन सरकार से आम बजट में सरकारी विभागों व निगमों में लाखों खाली पड़े पदों पर स्थाई नियुक्ति करने, पुरानी पेंशन बहाली, पंजाब के समान वेतन, कच्चे कर्मचारियों केा पक्का करने, जोखिम भत्ता, सेवा निवृत कर्मचारियों के ओल्ड ऐज एलाउंस लागू करने तथा परिवहन बिजली, पानी स्वास्थ्य, कृषि जैसे विभागों में बजट बढ़ाने की मांग की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.