हरियाणा कौशल विकास मिशन के आधीन शुरू किये जा रहे है विभिन्न कोर्स

– सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के स्किल सेंटर के माध्यम से करवाये जायेंगे कोर्स

– मोरनी ब्लॉक के स्किल सेंटर पर ऑटोमोटिव टेलीकॉलर का कोर्स किया गया शुरू

पंचकूला। हरियाणा कौशल विकास मिशन के आधीन फाइनैंस एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोटिव टेलीकॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न कोर्स शुरु किए गए है, जिन्हें सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के स्किल सेंटर के माध्यम से करवाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुये सीएससी जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि मोरनी ब्लॉक के स्किल सेंटर पर ऑटोमोटिव टेलीकॉलर का कोर्स शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन केंद्र पर मोरनी क्षेत्र के विद्यार्थियों को सभी कोर्सों की उपलब्धि व हरियाणा सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए शुरू किए गए, सीमित अवधि के कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि साथ ही फाइनैंस एक्जीक्यूटिव और सेल्स एक्जीक्यूटिव का कोर्स भी सीएससी के कौशल केन्द्र में शुरू किये जा रहे है। इस दौरान कोर्स में पास होने वाले विद्यार्थियो के लिए सीएससी केंद्र में विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.