हरियाणा में 75 प्लस का लक्ष्य ले भाजपा की ‘संकल्प पत्र संकलन यात्रा’ शुरू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से हरी झंडी दिखाकर रथों को किया रवाना


गुरुग्राम । बाकी राजनीतिक दलों में तो भगदड़ का माहौल है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी में लगकर खुद को और मजबूत बनाने में जुट गयी है। जन-जन तक सरकारी की योजनाओं का बखान और नीतियों का प्रचार शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा ने 75 प्लस यानि हरियाणा की 90 सीटों में से 75 सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर अपना संकल्प पत्र संकलन यात्रा का शुभारंभ किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को इस यात्रा में शामिल पांच रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के लोक निर्माण स्वर्ण जयंती विश्राम गृह परिसर से इन पांच रथों को झंडी दिखाकर रवाना करते समय कहा कि प्रत्येक रथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करने को लोगों के सुझाव लेने के लिए पांच विधानसभा क्षेत्रों में जाएगा। यह रथ एक विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन तक घूमेगा। रथ में एक सुझाव पेटी रखी हुई है, जिसमें यात्रा के दौरान लोग पोस्टकार्ड पर लिखकर अपना सुझाव डाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के 18 रथ आज से रवाना किए गए हैं। पिछले चुनावों में भी भाजपा की ओर से इस तरह की रथ यात्रा शुरू करके जनता से अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे गये थे। उसी तर्ज पर अब इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की ओर से यह प्रयोग किया जा रहा है। इससे पार्टी को दो फायदे होंगे, एक तो जन-जन तक पार्टी का नाम जायेगा और दूसरा सीधे लोगों से जुड़ जायेंगे। अपने आप में यह अनूठा प्रयोग है। भाजपा के इस तरह के प्रयोग जनता को अपनी ओर आकर्षित करना माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.