हिमाचल में तेज हवा के साथ बारिश, गर्मी से राहत

शिमला।  राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश भागों में मंगलवार सुबह आठ बजे से धूलभरी तेज हवा के साथ बारिश हुई है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम बदलने से तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन आया है। उन्होंने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में धूलभरी आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
शिमला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से लुढ़ककर 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके अलावा सुंदरनगर में 14.8, कल्पा में 7.4, धर्मशाला में 11.6, ऊना में 18.5 नाहन में 13.3, केलंग में 4, पालमपुर में 13.5, सोलन में 14.5, मनाली में 9, कांगड़ा में 18, मंडी में 16, बिलासपुर में 18.4, हमीरपुर में 18.7, चंबा में 17 और डलहौजी में 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.