होल्डिंग ने की आस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच में खराब अम्पायरिंग की आलोचना

नॉटिंघम । पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरूवार को हुए विश्व कप मुकाबले में खराब अम्पायरिंग की आलोचना की है। इस मुकाबले में मैदान पर मौजूद अम्पायर क्रिस गैफनी और रुचिरा पल्लियागुर्गे ने दो-दो निर्णय ऐसे दिए जिसे बदला गया। मिशेल स्टार्क ने मुकाबले में क्रिस गेल को आउट किया। हालांकि, वह गेंद नो बॉल थी लेकिन गैफनी ने सही निर्णय नहीं लिया। यह मैच वेस्टइंडीज की टीम 15 रनों से हार गई।

एक खेल वेबसाइट से बातचीत में होल्डिंग ने कहा किमाफ कीजिएगा, लेकिन इस मैच में अम्पायरिंग बेहद खराब रही है।

होल्डिंग ने कहा, “जब मैं खेलता था तब अम्पायर उतने सख्त नहीं थे जितने वे आज हैं। आपको एक बार अपील करने की इजाजत होती थी, आप अम्पायर के सामने दो, तीन या चार बार अपील नहीं करते थे। यह पहली चीज है।”

उन्होंने कहा, “वह डर (आस्ट्रेलिया की अपील से) रहे हैं जिसका मतलब है कि वे कमजोर हैं। दोनों बेहद खराब अम्पायरिंग कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.