50 एकड़ जमीन पर बनने वाले सैनिक स्कूल का सपना समय से होगा पूरा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में मंगलवार को कई अधूरी परियोजनाओं को पूरा होने की उम्मीद जगा दी है, जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है उनके निर्माण को मार्च तक धनराशि जारी होने के कयास लगाए जाने लगे हैं। अगर ऐसा हुआ तो गोरखपुर की लंबित परियोजनाओं का निर्माण मार्च तक शुरू हो जाएगा। 50 एकड़ जमीन पर बनने वाले सैनिक स्कूल का सपना भी समय से पूरा होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक कर लौटे मण्डलायुक्त जयंत नार्लीकर और जिला अधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के सकारात्मक रुख ने अन्य कई योजनाओं के पूरा होने के संकेत दिए हैं। जानकारों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री कार्यालय ने थोड़ा ध्यान दिया तो गोरखपुर की लंबित और अधूरी परियोजनाओं को मार्च में ही पूरा करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

समय से पूरी होंगी ये परियोजनाएं : शासन से हरी झंडी और धनराशि मुहैया कराने के बाद जिन परियोजनाओं के पूरा होने की उम्मीद है उनमें सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नगर निगम को जंगल डूमरी नम्बर दो में मिले 25 एकड़ जमीन, आयुष विश्वविद्यालय के लिए चौरीचौरा तहसील के जगदीशपुर मलमलिया गांव में 07 एकड़ जमीन, चरगांवा में निर्मित हो रहे वेटनरी मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांतरित हो चुके 30 एकड़ जमीन पर होने वाले विकास को गति मिल जाएगी। इतना ही नहीं, वेटनरी कॉलेज के चारागाह, डेयरी एवं पशुपालन के लिए 15 एकड़ जमीन सदर तहसील के भगवानपुर-भेलपुर में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जमीन के भी दिन बहुरेंगे। फर्टिलाइजर में केंद्रीय विद्यालय के लिए 05 एकड़ जमीन, सैनिक विद्यालय के लिए 50 एकड़ जमीन पर शुरू और लंबित परियोजनाओं को पंख लगेंगे। बोले डीएम इस सबंध में जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि मार्च के पूर्व इन योजनाओं के शिलान्यास का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। धनराशि मिलने पर विकास कार्यों को गतिशील किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.