21 मोबाइल बरामद, पुलिस ने स्वामियों को किया सुपुर्द
मऊ । जिले की साइबर सेल टीम ने 21 मोबाइल फोन को बरामद किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्य़ालय में मंगलवार को एसपी सुरेंद्र बहादुर ने बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के हवाले सुपूर्द किया।
जिले में लगातार मोबाइल फोन गुम और चोरी होनी का प्रार्थना पत्र साइबर सेल टीम को मिल रही थी। इसी पर कार्य़वाही करते हुए टीम ने 21 मोबाइल बरामद किया और माेबाइल के स्वामियों को बुलाकर मंगलवार को ही सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर ने स्वयं बरामद समस्त मोबाइलों को उनके स्वामी के हवाले किया। मोबाइल प्राप्त करने के बाद सभी ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।