येदियुरप्पा ने सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया
बेंगलुरु । प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के प्रथम दिन वह बागलकोट जिले के बादामी विधानसभा क्षेत्र के मुस्तंगेरे और हलेगरे गांव पहुंचे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के खिलाफ भाजपा ने आंदोलन करने का फैसला लिया है। भाजपा तीन दिन (7,8,9 जून) विरोध प्रदर्शन करेगी। येदियुरप्पा 9 जून तक सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि 13 जून से विभिन्न मुद्दों पर तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन और आंदोलन का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर बीएस येदियुरप्पा के साथ गोविंद कारजोल, सांसद पीसी गद्दीगौड़र, पूर्व मंत्री लक्ष्मण सवदी, हनुमंत निरानी और पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।