मछली प्रसादम् 8-9 को, प्रदर्शनी मैदान पहुंचे हजारों लोग

तेलंगाना (हैदराबाद) । मछली प्रसाद ग्रहण करने के लिए देश-दुनिया के कोने-कोने से अब तक अस्थमा पीड़ित हजारों लोग प्रदर्शनी मैदान पहुंच चुके हैं। मछली प्रसादम् कार्यक्रम इस साल 8 जून को निर्धारित है। स्थानीय प्रशासन के देखरेख में स्वयंसेवी संगठनों ने पीड़ितों के लिए अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की है। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी इंस्टाल किए गए हैं। राज्य सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन से प्रदर्शनी मैदान तक के लिए निशुल्क बस की सुविधा प्रदान की है। हैदराबाद का बाथिनी गौड़ परिवार वर्ष 1845 से अस्थमा की मुफ्त दवा बांट रहा है। वह इसे मछली प्रसादम् कहते हैं। परिवार के सदस्य जिंदा छोटी मछलियों के मुंह में हर्बल दवाएं भरकर उसे मरीज के मुंह में डाल देते हैं। ऐसी मान्यता है कि इससे अस्थमा हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जाता है।
शाकाहारी लोगों के लिए अलग से दवा तैयार की जाती है। शाकाहारी पीड़ित को यह प्रसाद गुड़ में मिला कर दिया जाता है। पिछले साल चार लाख से अधिक पीड़ितों ने यह प्रसाद प्राप्त किया था।यह परिवार इस दवा के रहस्य को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ा रहा है।‘बाथिनी मृगसिरा ट्रस्ट’ के तत्वावधान में दवा मुफ्त में बांटी जाती है। स्थानीय अग्रवाल समाज के कार्यकर्ता मछली प्रसादम् में सहयोग के लिए जुटे हुए हैं। मछली प्रसादम् का वितरण 9 जून की शाम तक किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.