सोपोर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
सोपोर । सोपोर पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर बाद आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें तुरन्त सोपोर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है।
सोपोर पुलिस स्टेशन पर आज दोपहर बाद अचानक आये आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और मौके से भागने में सफल रहे। इस हमले में सोपोर पुलिस स्टेशन पर तैनात अब्दुल अजीज व अली मोहम्मद घायल हो गए जिन्हें सोपोर अस्पताल भेजा गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था तथा किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं है।