केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल में दो नवंबर को करेंगे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों से सीधा संवाद
भिवानी:करनाल में दो नवंबर को प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोग शामिल होंगे, जिनसे केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह सीधा संवाद करेंगे और अपना संदेश देंगे। इस कार्यक्रम में जिला भिवानी से विभिन्न योजनाओं के करीब तीन हजार लाभपात्र जाएंगे।
ये जानकारी उपायुक्त नरेश नरवाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में योजनाओं के संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दी। बैठक में जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक और भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ तथा जिला महामंत्री शिव कुमार पराशर भी मौजूद रहे। उपायुक्त श्री नरवाल ने बताया कि करनाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विशेषकर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले मेलों के माध्यम से लाभ लेने वाले लोग शामिल होंगे। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, चिरायु योजना के लाभ पात्रों के अलावा परिवार पहचान पत्र के आधार पर घर बैठे पेंशन बनने का लाभ व राशन कार्ड से संबंधित लोग शामिल किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में जिला से करीब तीन हजार लाभपात्र जाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए वे लाभपात्रों की सूची तैयार करें। लाभपात्रों से कार्यक्रम में शामिल होने बारे संपर्क किया जाएगा। इसके बाद उपमंडल व ब्लॉक के हिसाब से बसों में सूची भेज दी जाएगी ताकि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ ने उपायुक्त श्री नरवाल को बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा लाभपात्रों से करनाल कार्यक्रम को लेकर संपर्क किया जा रहा है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम भिवानी दीपक बाबू लाल करवा आईएएस, सीटीएम हरबीर सिंह, एसडीएम लोहारू अमित कुमार, एसडीएम सिवानी विरेंद्र सिंह, एसडीएम तोशाम मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य, रोडवेज टीएम भरत परमार, डीडबलूओ देवेंद्र सिंह, बीडीपीओ सोमबीर कादयान आदि मौजूद रहे।