बिजली टॉवरों के विरोध में निमड़ीवाली में जारी धरने का समर्थन करने पहुंची पूर्व मंत्री व विधायक किरण चौधरी

भिवानी : भाजपा सरकार के किसान विरोधी रवैये के चलते किसानों की आर्थिक दशा ओर अधिक बिगड़ रही हैं। सरकार को चाहिए कि पहले से घाटे को सौदा बनी कृषि को उबारने का काम करे, लेकिन सरकार इसके उल्ट कार्य करते हुए खेतों में बिजली टॉवर लगवाकर बची-कुची कृषि व्यवस्था को भी खत्म करने पर तुली हुई है, लेकिन वे सरकार की इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे तथा किसान की बेशकमती जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। यह बात पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने जिला के गांव निमड़ीवाली में जारी किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कही। बता दे कि सरकार के निर्देशानुसार बिजली कंपनी द्वारा जिला के गांव निमड़ीवाली, कितलाना, अजीतपुर, रूपगढ़ व धिराणा के खेतों में लगाए जा रहे बिजली टॉवरों के विरोध में गांव निमड़ीवाली में जारी किसानों का धरना सोमवार को 15वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों के धरने को समर्थन देने पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण चौधरी पहुंची। धरनारत्त किसानों को संबोधित करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि वे पहले भी यह मुद्दा दो बार विधानसभा में उठा चुकी तथा एक बार फिर से जोर-शोर से बिजली टॉवर का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगी तथा जब तक अन्नदाताओं को उसका हक नहीं मिल जाता, वे किसानों का साथ व समर्थन करती रहेगी।
किरण चौधरी ने कहा कि किसानों से किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भाजपा शासनकाल में लागू हुए किसान विरोधी फैसलों को पहली कलम से रद्द किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता राकेश आर्य ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तभी से किसानों पर जुल्म ढ़ाहने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जिसके चलते बार-बार अन्नदाताओं को सडक़ों पर आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ खेतों में टॉवर ना लगाए जाने या टॉवर की ऐवज में मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे है, ताकि अन्नदाता अपना गुजर-बसर कर सकें। लेकिन सरकार व बिजली कंपनी मनमाने तरीके से टॉवर लगाने का कार्य कर रहे है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर किसान नेता तेज सिंह गिल, सतबीर जांगड़ा, अमर सिंह हालुवासिया, नंदकिशोर अग्रवाल, दिलबाग निमड़ी, वीरभान गिल, ओम नंबरदार चरखी, होशियार सिंह जताई, कपूर सिंह जाखड़, महाबीर फौजी धनाना, नरेन्द्र घणघस, जयभगवान सरपंच नवां, पूर्व सरपंच रिसाल सिंह झरवाई, राजेश सरपंच झीरवाई, उमेद सिंह पुर्व सरपंच नवां, कुलबीर बोहरा, लीलाराम सरपंच प्रतिनिधि निमड़ी वाली, बलबीर डोहकी, सुरेन्द्र ढाणा नरसाण, प्रमोद यादव, रामअवतार शर्मा, कोमिला सिंहमार सरपंच निमड़ीवाली, अन्नु मंदेरणा, माया गिल, प्रेमा गिल, सावित्री देवी, बलकेश, प्रीतम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.