पुलिस नें नशे के व्यापार से बनाई सपंति पर चलाया पीला पंजा*

पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेशभऱ को नशा मुक्त बनाने हेतु विशेष हरियाणा उदय मुहिम चलाई हुई है जिस मुहिम के तहत हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह द्वारा नशे का अवैध कारोबार करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर श्री सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त श्री मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में जिला पंचकूला को नशा मुक्त करनें के लिए विशेष चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरुकता के साथ साथ नशे में सलिप्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में रिंकू पुत्र औमप्रकाश वासी खडक मगोंली पंचकूला के द्वारा नशे के व्यापार से अवैध अर्जित सपंति से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके मकान बनाया हुआ था । जहां पर पुलिस की नजरो से छिपकर अवैध नशे को छुपाकर इसका कारोबार करता था और पुलिस से बचकर रहता था । जिस आरोपी को पहले 04.04.2023 को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी में गिरफ्तार किया गया था इसके अलावा 03.10.2023 को संदीप वासी रामगढ पंचकूला की मृत्यू हो गई थी । जो मृतक व्यक्ति द्वारा रिंकू वासी खडक मगोंली नशा लिया गया था । जिस संबध में आरोपी रिकूं के खिलाफ 304/120बी के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया था । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के अगुवाई में 4 टीमें नशे की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई कर रही है । जिन टीमों के द्वारा नशे में सलिप्त व्यक्तियों का इलाज करवाया जा रहा है और नशे की तस्करी में पकडे गये आरोपी जो बेल पर बाहर आ गये है उनको नशे का धंधा ना करनें हेतु सख्त हिदायत दी जा रही है और नशा तस्करी में सलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के तहत पिट एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई में पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करनें वालें व्यक्तियों व उनकी सपंतियों को चिन्हित किया जा चुका है जिन पर आगामी दिनों में इस प्रकार से लगातार नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी ।
पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की रोकथाम हेतु आमजन पुलिस का सहयोग करें अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशीले पदार्थो की तस्करी करता है तो उस बारे जानकारी व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.