अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका की संपादक बनी डॉ सुलक्षणा अहलावत

चरखी दादरी। प्रेम नगर निवासी शिक्षाविद डॉ सुलक्षणा अहलावत को  अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका “शोध परिधि” का संपादक नियुक्त किया गया है। वर्ष 2014 से प्रकाशित शोध परिधि का शोध क्षेत्र की प्रसिद्ध पत्रिका है। इस पत्रिका की शुरुआत डॉ जीत सिंह द्वारा की गई थी और अब उन्होंने इसके संपादन की जिम्मेदारी डॉ सुलक्षणा अहलावत को सौंपी है। डॉ सुलक्षणा अहलावत शिक्षाविद के साथ जानी मानी कवयित्री एवं समाज सेविका हैं। डॉ सुलक्षणा की समाज में अलग पहचान है। डॉ सुलक्षणा अहलावत मेवात में अंग्रेजी प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। डॉ सुलक्षणा ने बताया कि उन्होंने पांच पुस्तकों का संपादन किया तथा इसके साथ साथ साहित्यिक पत्रिका पंखुड़ी तथा अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका बोहल शोध मंजूषा के कई अंकों का भी संपादन किया है। उन्होंने बताया कि एक हरियाणवी काव्य संग्रह और तीन सांझा काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि डॉ जीत सिंह ने उनके कार्यों से प्रभावित होकर यह जिम्मेदारी सौंपी है। जिसे वो पूरी मेहनत व निष्ठा से निभाएंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शोध परिधि और ऊंचाइयों को छुएगी। उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर मोबाइल मार्केट के प्रधान संदीप सांगवान, पार्षद आंनद, फूलवती देवी, राहुल, राकेश, रजत श्योराण, गगन, निशा बघेल, राजबाला, बृजमोहन, संगीता, विजयपाल, विनोद, सुधीर, अमित, पूनम चौधरी, अनूप सिंह ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.