अगर नगर कौंसिल डेराबस्सी लोगों की समस्याओं को हल नहीं करती तो दिया जाएगा धरना .. टोनी राणा पार्षद

डेराबस्सी । डेराबस्सी के विकास के बड़े-बड़े वादे करने वाले सरकार के नुमाइंदे  जरा इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए यह तस्वीरें हैं वार्ड नंबर 1 2 3 4  मुबारकपुर मीरपुर की जहां पर गंदगी के ढेर चारों तरह दिखाई देते हैं इस रास्ते से ना जाने कितने लोग रोज शेर करने  जाते हैं जहां पर बदबू से बुरा हाल है आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं इस बारे में टोनी राणा एमसी से बात की गई तो उन्होंने बताया यह कांग्रेस सरकार की नाकामी है जो मुबारकपुर से पक्षपात कर रहे हैं मुबारकपुर में शिरोमणि अकाली दल की सरकार के वक्त करीब 28सफाई कर्मचारी थे जिनके ऊपर दो सुपरवाइजर लगाए गए थे लेकिन आज यह हालत है   मुबारकपुर मीरपुर में टोटल 16 सफाई कर्मचारी है ना उनकी कोई देखरेख करने वाला है ना ही 16 कर्मचारियों से मुबारकपुर में वीरपुर की सफाई की जा सकती है चारों तरफ पानी के निकासी वाले नाले बंद पड़े हैं यहां तक की पीने वाले पानी की टंकी में जो मेनहॉल हैं उनमें भी गंदगी भरी हुई है लेकिन कोई भी सफाई नहीं करवाता नाही इस तरफ ध्यान देता है जिसकी वजह से गंदगी फैल रही है लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है इसकी शिकायत कई बार ई ओ नगर कौंसिल डेराबस्सी  को कर चुका हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती इसके मुबारकपुर में कई जगह पीने वाले पानी का पाइप टूटा हुआ है जिसके वजह से गंदा पानी पीने वाले पानी में मिल जाता है जिस वजह से बीमारियां फैल रही है लेकिन किसी नगर कौशल के अधिकारी द्वारा आकर भी नहीं दिया गया हैबतपुर रोड के ऊपर गड्ढे पड़े हुए हैं आज तक उसकी रिपेयर नहीं करा पाई कांग्रेस सरकार 3 साल से पानी की बहुत बड़ी समस्या मुबारकपुर मीरपुर में है लेकिन अधिकारियों या कांग्रेस के किसी भी देदो का इस तरफ ध्यान नहीं ज्यादातर लोगों द्वारा अपने मोहल्ले में पानी के टैंकर किराए पर लाकर पानी की पूर्ति की जाती है लोगों द्वारा इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किए गए अखबारों में अपनी मजबूरियां बताई लेकिन आज तक डेराबस्सी नगर कमर्शियल से पानी की समस्या हल नहीं हुई मुबारकपुर मीरपुर में इस वक्त पानी निकासी और पीने वाले पानी की बहुत बड़ी समस्या है अगर नगर कौंसिल डेराबस्सी इन समस्याओं को हल नहीं करती तो उनकी शिकायत डीसी मोहाली को दी जाएगी और धरना दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.