अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे को ​लेकर गंगा में छोड़ा गया अतिरिक्त जल

हरिद्वार । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर यमुना नदी की सफाई के लिए गंगा में 17 फरवरी से हर दिन साढ़े दस हजार क्युकेस पानी छोड़ा जा रहा है। यह ख़ास व्यवस्था भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने संयुक्त रुप से की है। ताजमहल के पीछे बह रही यमुना नदी इस समय बेहद प्रदूषित है और पानी का फ्लो भी काफी कम है। अगले 48 घंटे में पानी आगरा पहुंच जाएगा। जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वहां का दौरा करेंगे। जब वे ताजमहल के पीछे बह रही नदी को देखेंगे तो वह स्वरूप उन्हें बेहद आकर्षित करेगा।
हरिद्वार एसडीओ ने बताया कि गंगा में पानी छोड़े जाने से यमुना में पानी की कमी नहीं होगी। साथ ही आगरा के ताज महल के पीछे भी यमुना का साफ पानी दिखाई देगा। टिहरी झील का जलस्तर आज 791:83 है और 221 क्युकेस पानी गंगा में छोड़ा जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.