आईटीआई की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में धर्मशाला का दबदबा

धर्मशाला। आईटीआई शाहपुर में जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की पुरूष वर्ग की 17 वीं खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आईटीआई धर्मशाला ने अपना दबदबा कायम करते हुए ओवर आल चैंपियन का खिताब जीता जबकि एथलेटिक्स में आईटीआई सलियाणा अव्वल रहा इसी तरह से सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आईटीआई शाहपुर की टीम अव्वल रही। बैडमिंटन में आईटीआई सलियाणा प्रथम,पालमपुर द्वितीय , बास्केटबॉल में गढ़जमूला प्रथम जबकि धर्मशाला द्वितीय, खो-खो में धर्मशाला पहले तथा रझुँ दूसरे स्थान ,वॉलीबॉल में ज्वाली पहले तथा नूरपुर दूसरे स्थान तथा कबड्डी में आईटीआई शाहपुर प्रथम जबकि नूरपुर दूसरे स्थान पर रहे । शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए तथा इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें । खेलों में जीत के बाद अब अपने अपने प्रशिक्षण में पूरी ऊर्जा एवं लग्न के साथ डट जाएं ताकि जिंदगी में निर्धारित किये गए मुकाम को हासिल किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि आईटीआई के अध्यापक एक कमेटी बनायें और देखें कि जो बच्चे यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करके गए हैं उन्हें बाद में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हो रही ताकि पूर्व में ही उसे सुधारा जा सके । उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में नियमित तौर पर संवाद जरूरी है ताकि युवाओं को जागरूक किया जा सके। । । स्थानीय आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं आयोजक सचिव चैन सिंह राणा ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता बारे जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला काँगड़ा की 20 आईटीआई के लगभग 600 प्रतिभागियों तथा ऑफिशियल ने हिस्सा लिया इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद,प्रधानाचार्य ई० संजीव सहोत्रा, प्रधानाचार्य ई० कीरत सोहल, प्रधानाचार्य ई०बन्दना के इलावा विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्य, ग्रुप अनुदेशक, अनुदेशक ,अन्य गणमान्य नागरिक तथा आईटीआई के छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.