आईपीएल: फाइनल में पहुंची मुम्बई, पहले क्वालिफायर में चेन्नई को 6 विकेट से हराया

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2019 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुम्बई ने आईपीएल के 12वें संस्करण के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि चेन्नई को एक और मौका मिलेगा और वो 10 मई को एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता के साथ विशाखापट्टनम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुम्बई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही मुम्बई की टीम पांचवीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही। इससे पहले वह 2010, 2013, 2015 और 2017 में खिताबी मुकाबला खेल चुकी है। इनमें सिर्फ 2010 में वह चैम्पियन नहीं बनी थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ चार रह बनाकर तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। मुंबई को दूसरा झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा। डिकॉक 08 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर फाफ डूप्लेसिस के हाथों कैच आउट हुए। मुम्बई को तीसरा झटका ईशान किशन के रूप में लगा। ईशान 30 गेंदों में 28 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ताहिर की अगली ही गेंद पर कृणाल पांड्या भी आउट हो गए। कृणाल अपना खाता भी नहीं खेल सके। इसके बाद सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर हार्दिक पंड्या ने मैच जिताऊ साझेदारी की और जीत के साथ टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। सूर्यकुमार 71 रन बनाकर और हार्दिक 13 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से इमरान ताहिर ने 2, हरभजन सिंह और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.