आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में धूम धाम से मनाया शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मदिन: रंधावा

डेराबस्सी ।   आम आदमी पार्टी हलका डेरा बस्सी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलजीत सिंह रंधावा (राज्य उपाध्यक्ष, पंजाब राज्य परिवहन विंग) के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज बड़ी धूम धाम से मनाया गया शहीदे आज़म भगत सिंह का जन्म दिन।अपने संबोधन में रंधावा जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भगत सिंह के नक्शेकदम पर चलकर देश हित में संपूर्ण जीवन जीने के लिए कहा।स्वतंत्रता सेनानियों किशन सिंह और विद्यावती के घर पैदा हुए भगत सिंह को उनके चाचा अजीत सिंह ने मानवाधिकारों के लिए बलिदान करने के लिए प्रेरित किया। अतः छोटी उम्र से ही देश की आज़ादी के लिए खुशी से हंसते हुए फांसी की रसी चूमने वाले देश प्रेमी भगत सिंह के खून में बलिदान का जज्बा पहले से ही भर चुका था। 13 अप्रैल 1919 के जलियांवाला हत्याकांड का भगत सिंह के दिल पर गहरा प्रभाव पड़ा। मात्र 23 साल की उम्र में ही उन्होंने देश की आजादी के लिए काम कर रहे क्रांतिकारी संगठनों से जुड़कर देश को ब्रिटिश शासन से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद ए आजम कहलाए।इस अवसर पर पार्टी वर्करों द्वारा सच्ची निष्ठा व ईमानदारी से देश सेवा करने की शपथ भी ली गई।इस मौके बलॉक अध्यक्ष बलजीत चंद शर्मा, गुरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह जौड़ा, कमलजीत सिंह सैनी (राज्य उपाध्यक्ष, पंजाब राज्य पंचायत परिषद पंजाब), महासचिव अजय कुमार, गुरतेज सिंह, पहलवान गुलाब सिंह, केसर सिंह, मेजर संधू, अमरिंदर सिंह, रमेश बर्ड,सुमित गुप्ता,धर्मपाल सिंह तथा बहुत सारे पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.