आरटीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी

सिरसा। गांव राजपुरा साहनी में पार्क के निर्माण कार्य की वीडियोग्राफी करने पर जांच के डर से आरटीआई कार्यकर्ता शिवशंकर सहारण के साथ गांव के सरपंच संदीप कुमार, ग्रामसचिव प्रदीप कुमार, विनोद कुमार ने मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। आरटीआई कार्यकता ने इसकी शिकायत पुलिस विभाग को करने के साथ-साथ प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को भी पत्र भेजकर की हैं। पीडि़त आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि चोपटा क्षेत्र के विकास कार्य की जांच करवाने के लिए 27 दिसंबर गृह मंत्री अनिल विज को पत्र दिया था, जिस पर मंत्री ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था। शिवशंकर ने बताया कि मंत्री विज को सौंपे पत्र मेंं राजपुरा साहनी, रूपावास, कुम्हारिया गांव आदि की जांच होनी है। जांच न हो इसके लिए शिकायतकर्ता को डराया, धमकाया व मारपीट की जा रही है ताकि वह अपनी शिकायत वापस ले ले। शिवशंकर का आरोप है कि उक्त लोग संबंधित अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके अपने रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचने में लगे हुए हैं।  बीते वीरवार को जब गांव में पार्क निमार्ण कार्य में संबंधित अधिकारियों व सरपंच द्वारा करवाए जा रहे काम की शिकायतकर्ता वीडियोग्राफी कर रहा था तो सरपंच संदीप कुमार अपने कुछ साथियों प्रदीप कुमार ग्राम सचिव विनोद कुमार निवासी जसानिया व कुछ अन्य साथियों को साथ लेकर लेकर आया और उसके साथ मारपीट की गई। यही नहीं सरपंच ने ईंटों से हमला किया, जिससे उसे काफी चोटें भी आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.