पांच साल से विपक्ष में बैठकर परेशान हैं हुड्डा: दुष्यंत चौटाला

गठबंधन सरकार का स्थायित्व हुड्डा को नहीं आ रहा पंसद
सरकार के सौ दिन के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक
रोहतक । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच साल से विपक्ष में रहने से पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह परेशान है, इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे है, क्योंकि हुड्डा को गठबंधन सरकार का स्थायित्व पसंद नहीं आ रहा है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि केवल मोहल्ला क्लीनिक खोलने से विकास नहीं होता है बल्कि प्राइमरी एजुकेशन के साथ साथ हायर एजुकेशन को भी तवज्जो देना जरूरी है।
उपमुख्यमंत्री शनिवार को रोहतक पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त की और पत्रकारो से भी रूबरू हुए। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में मंत्रीमंडल के विस्तार के लिए संकेत दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की तहसीलों में आम जनता को काफी परेशानियां आती रही हैं। उसी में सुधार करने के लिए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि महीने के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में मनाया जाएगा और उस दिन क्षेत्र का एसडीएम, तहसीलदार व कानूनगो अपने दफ्तर में मौजूद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार के भी संकेत दिए और कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विकास में बाधा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि पांच साल में विपक्ष में रहने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा परेशान दिखाई दे रहे हैं। इसी वजह से उनको गठबंधन सरकार का स्थायित्व नहीं दिखाई देता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.