*इनसो ने की दाखिले के लिए 20 प्रतिशत और सीटें बढ़ाने की मांग*

पंचकूला । छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑगेनाइजेशन (इनसो) ने दाखिले के लिए 20 प्रतिशत और सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर इनसो प्रदेश महासचिव विकास मलिक व युवा प्रदेश सचिव पंकज पवार के नेतृत्व में  जोरदार प्रदर्शन करते हुए राजकीय कॉलेज के गेट पर जमकर नारेबाजी की।   इनसो छात्र नेता विकास मलिक ने बताया कि जिला पंचकूला के सभी कॉलेजों में कुल सीटों के 10 से 12 गुणा आवेदन आए हुए हैं, जिस कारण बहुत बड़ी संख्या में छात्र दाखिले से वंचित रह गए हैं। मलिक ने बताया कि पहले भी इनसो ज्ञापन सौप कर दाखिला सीटों में बढ़ोतरी की मांग कर चुकी है, परंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इसलिए इनसो ने मजबूर होकर राजकीय कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया है व प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। कॉलेज प्रधानाचार्य ने वहाँ मौजूद सभी छात्रों को यह आश्वासन दिया है कि वह इनसो की मांग को सरकार के समक्ष रखेगी ।
 *सीटे ना बढ़ी तो होगी तालाबंदी : युवा प्रदेश सचिव पंकज पवार ने बताया कि छात्र संगठन इनसो लगातार पंचकूला के सभी  कॉलेजों में सीटे बढ़वाने को लेकर प्रयासरत है । इनसो पहले भी अलग अलग माध्यम से   मुख्यमंत्री,उच्चतर शिक्षा विभाग और शिक्षामंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दे चुकी है, लेकिन छात्रों की समस्या का अभी तक कोई हल नही हुआ | इसीलिए आज राजकीय कॉलेज के गेट पर नारेबाजी का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है। अगर जल्द छात्रों की समस्या को देखते हुए सीटें नहीं बढ़ाई गई तो  इनसो जिला पंचकूला के सभी कॉलेजों के गेट पर तालाबंदी करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.