इमरान के मंत्री को भाजपा का जवाब, कहा-पाकिस्तान मोदीजी से क्यों डरता है

फवाद हुसैन के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘मोदी के पागलपन’ के हराने के ट्वीट पर संबित पात्रा ने मतदाताओं से कहा-यह आपको तय करना है

नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बड़बोले मंत्री फवाद हुसैन के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘मोदी के पागलपन’ को हराने के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।  भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है- ‘ इससे साफ है कि पाकिस्तान भाजपा को हराना चाहता है। आखिर पाकिस्तान मोदीजी से इतना डरता क्यों है ।’ पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर पात्रा ने कहा है कि पाकिस्तान की साजिशों के खिलाफ मोदी चट्टान की तरह खड़े हैं। मोदी ने अनुच्छेद-370  के जरिए  जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। साथ ही दुनिया के सामने यह सत्य उजागर किया है कि किस प्रकार पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली के मतदाताओं से कहा है- ‘अब आपको तय करना है।’ फवाद हुसैन ने ट्वीट किया है-‘नरेन्द्र मोदी आठ फरवरी को दिल्ली में होने जा रहा चुनाव हारने जा रहे हैं। भारत के लोगों को चाहिए कि वह मोदी के ‘पागलपन का खात्मा करें।’ हुसैन ने मोदी के इस कथन पर आपत्ति व्यक्त की है कि यदि भारत-पाकिस्तान युद्ध होता है तो भारतीय सेना सात से 10 दिन के अंदर पाकिस्तान को धूल चटा सकती है। फवाद ने कहा है कि मोदी इस प्रकार के वाहियात दावे कर रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। इससे क्षेत्र की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर,  नागिरकता संशोधन अधिनियम और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर देश-विदेश में हो रही आलोचना से मोदी अपना संतुलन खो बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.