उपायुक्त ने किया लघुसचिवालय के शौचालयों का निरीक्षण

सिरसा । उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि लघु सचिवालय में रोजाना सैंकड़ों लोग सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए सरकारी कार्यालयों में काम के लिए आते हैं। लघु सचिवालय में स्थित सभी शौचालय साफ-सुथरे होने चाहिए, ताकि आमजन को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि जो भी शौचालय जिस भी विभाग से संबंधित है, वह अधिकारी सुनिश्चित करें कि शौचालय की साफ-सफाई सुचारू रूप से हो। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग बुधवार को लघु सचिवालय के विभिन्न विभागों के साथ लगते सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण कर रहे थे। गौरतलब है कि गत दिनों उपायुक्त ने एसडीएम को लघुसचिवालय के शौचालयों की वस्तुस्थिति बारे रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। एसडीएम द्वारा सौंपी रिपोर्ट में पाया गया कि कई विभागों के साथ लगते शौचालयों की हालत बहुत ही खराब थी। इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त हिदायत जारी की थी और स्वयं द्वारा शौचालयों के निरीक्षण की बात कही थी। इसी कड़ी में बुधवार को सुबह उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ एक-एक कर लघुसचिवालय में बने सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। जहां पर भी कमी दिखाई दी, वहां मौके पर ही संबंधित अधिकारी को इन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.