एनआईए पूर्व विधायक इंजीनियर रशीद को लेगी रिमांड पर

आतंकी नवीद बाबू के बारे में करेगी पूछताछ 
जम्मू । पूर्व डीएसपी देविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए आतंकी नवीद बाबू के बारे में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पूर्व विधायक इंजीनियर शेख अब्दुल रशीद से पूछताछ करेगी। पूछताछ के दौरान नवीद ने दावा किया था कि वह रशीद के संपर्क में था और वह कई बार उसकी मदद ले चुका है। अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के नेता पूर्व विधायक इंजीनियर रशीद इस समय टेरर फंडिंग मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। एनआईए ने गत 9 अगस्त को इंजीनियर रशीद को न्यायिक जांच में लिया था।इंजीनियर रशीद को पूछताछ के लिए जल्द ही जम्मू लाया जाएगा। इस संबंध में एनआईए उसका प्रोडक्शन वारंट मांगने के लिए जल्द ही अदालत जाएगी। हिरासत में लिए गए नवीद बाबू ने इंजीनियर रशीद से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। हिजबुल कमांडर नवीद बाबू फिलहाल छह फरवरी तक एनआईए की हिरासत में है। एनआईए ने उससे पूछताछ के आधार पर जम्मू व कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है जो लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.