एसओपी अगले 15 दिनों के भीतर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक की देखरेख में होंगी तैयार- अनिल विज

चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि राज्य के युवाओं/लोगों को नशे से दूर करने व छुड़वाने के लिए राज्य के सभी जिलों में पुर्नवास केन्द्र (रिहैबलीटेशन सेंटर) अर्थात नशा-मुक्ति केन्द्र की स्थापना के संबंध में एसओपी को तैयार की जाएगी ताकि लोगों को नशा से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह एसओपी अगले 15 दिनों के भीतर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक की देखरेख में तैयार की जाएगी।  विज आज यहां गृह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न मापदण्ड तैयार किए जाएंगें जैसे कि हर नागरिक अस्पताल में नशा-मुक्ति केन्द्र की स्थापना, निर्धारित बिस्तरों की संख्या, स्टाफ की तैनाती, नशा छुडवाने से संबंधित दवाईयांे इत्यादि की उपलब्धतता शामिल हैं।  विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गत दिनों लखनऊ में आयोजित पुलिस कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री व केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए बिंदूवार जानकारी एकत्रित करें ताकि इन निर्देशों को बैठक करने के उपरांत क्रियान्वित किया जा सकें। इसके अलावा, श्री विज ने कहा कि आगामी दो सप्ताह के भीतर नशीली दवाओं/पदार्थों से संबंधित जिलों के नोडल अधिकारी अर्थात डीएसपी व जिला सामाजिक न्याय व अधिकारिता अधिकारियों की ऑनलाईन बैठक बुलाई जाएगी और नशा मुक्ति के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.