कपिल ने भारतीय टीम को बताया विश्वकप का प्रबल दावेदार

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्वकप का खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्वकप 2019 का प्रबल दावेदार बताया है।

बुधवार को ब्रिटानिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कपिल ने कहा कि भारत में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है। अगर आप सभी टीमों को देखें तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है। हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं और विराट कोहली एवं महेंद्र सिंह धोनी हैं।

कपिल ने आगे कहा कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण टीमें हैं। न्यूजीलैंड अच्छी टीम है और पाकिस्तान भी कुछ कर सकती है । मगर मुझे लगता है कि शीर्ष तीन टीमों में अधिक ताकत नजर आ रही है। विश्वकप में भारत का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

उल्लेखनीय है कि कपिल ने राजधानी दिल्ली में ‘ब्रिटानिया खाओ वर्ल्ड कप जाओ’ कार्यक्रम के तहत 10 विजेताओं को विश्वकप के टिकट प्रदान किए। कपिल देव ने इन सभी लोगों को शुभाकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.