कर्नाटक: तबलीगी से लौटे 11 लोग कोरोना से संक्रमित

यह सभी बीदर जिले से हैं, 26 लोगों के नमूनों में 11 मिले पॉजिटिव 
बेंगलुरु । दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में तबलीगी जमात में हिस्सा लेकर लौटे बीदर जिले के 11 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिलाधिकारी डॉ. एचआर महादेव ने मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि 26 लोगों में से 11 लोग कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि 11 पॉजिटिव मामलों में से 09 लोग बीदर शहर के निवासी हैं, जबकि एक बसवकल्याण और दूसरा अन्य गांव से है। बीदर जिला प्रशासन के अनुसार परीक्षण के लिए भेजे गए 26 लोगों के नमूनों में से 11 पॉजिटिव आये हैं। जिलाधिकारी एचआर महादेव ने बुधवार को बताया था कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से लौटे बीदर जिले के 32 लोगों की पहचान की गई थी और 26 को पृथक कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 342 में से 200 लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट कर दिया है। जबकि शेष बचे लोगों की तलाश जारी है। उधर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जमात में शामिल होने वाले लोगों से खुद आगे आकर अधिकारियों को सूचित करने और जांच तथा उपचार कराने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.