कलाकारो ने किया ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे जागरूक

लघु नाटिका विकास गंगा के माध्यम से किया जागरूक
सोलन। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम से आमजन को अवगत करवाने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान आरम्भ किया गया। इसी संदर्भ में आज पूजा कला मंच बाड़ीधार (सरयांज) के कलाकारों ने विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत दिग्गल और ग्राम पंचायत बदोखरी के गांव पन्दल में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक किया।
कलाकारों ने लघु नाटिका विकास गंगा के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।
कलाकारों ने ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे जागरूक किया।
कलाकारों ने ग्रामीणों को कोविड-19 के बारे भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अभी भी कोविड-19 का खतरा टला नहीं है इसलिए मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं तथा पात्र लाभार्थी बूस्टर डोज़ अवश्य लगवाएं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन कुमार, ग्राम पंचायत बदोखरी की प्रधान सरस्वती देवी, ग्राम पंचायत बदोखरी के उप प्रधान रणजीत सिंह, ग्राम पंचायत दिग्गल की सचिव विमला देवी, वार्ड सदस्य धर्मपाल, श्याम लाल, ग्राम पंचायत बदोखरी के सचिव सीमा राम, वार्ड सदस्य बन्तो देवी, सरस्वती देवी, रणजीत सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हुक्मी देवी, गीता देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.