कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी व प्रधान लक्की पहुंचे मनीमाजरा

चंडीगढ़। लोकसभा सीट से कांग्रेस और आप के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की ने मनीमाजरा में जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों के घर हुई कांग्रेस की बैठक में शिरकत की। उम्मीदवार मनीष तिवारी के पहली बार मनीमाजरा पहुंचने पर जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों, पूर्व मेयर गुरचरण दास काला , ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा ने फूलों का गुलदस्ता देकर व उन्हे फूलों की माला पहना कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल थे
इस अवसर पर मनीष तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दे लोकतंत्र और देश के संविधान की रक्षा, महंगाई और बेरोजगारी हैं।उन्होंने मनीमाजरा की सालों से टूटी सड़कें,सरकारी डिग्री कालेज, पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के लिए खेल का मैदान,क्षेत्र में पर्याप्त मेडिकल सुवधाएं,हस्पतालो में डाक्टरों की कमी, यहां के लोगों की मौलिक सुवधाएँ उपलब्ध करवाने का वादा किया।
प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की एवं जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो ने संयुक्त रूप में कहा कि चंडीगढ़ के लिए यह आवश्यक था कि वह ऐसे उम्मीदवार को चुने जोकि इसका और विकास करवा सके। भाजपा की सत्ता में यह शहर 10 साल पीछे चला गया है जो काम आज से 10 साल पहले हो जाने चाहिए थे वह नहीं हुए हैं। और शहर के विस्तार के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने की जरूरत है। ऐसे में मनीष तिवारी की छवि एक निष्पक्ष एवं जुझारू नेता की है, उनका चंडीगढ़ से संबंध काफी गहरा और पुराना है। वे पंजाब और चंडीगढ़ के जमीनी नेता हैं, उन्होंने पंजाब में सांसद रहते हुए चण्डीगढ़ के कई मुद्दों को सांसद में उठाया है और अपने सांसद फंड से चण्डीगढ़ मनीमाजरा में भी विकास कार्य करवाए हैं। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो,पूर्व मेयर गुरचरण दास काला,ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा,पूर्व मेयर सुरिंद्र सिंह,के आर महाजन,प्रदेश सचिव अशोक कुमार,प्रदेश सचिव संजय भजनी,ब्लॉक अध्यक्ष मतलूब ख़ान, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना, यादविंदर मेहता, रणजीत गौतम,मदन लाल आचार्य,एडवोकेट लखमीर सिंह,कंचन,हरीश कुमार, जगविंदर पाल सिंह,हरबंस सिंह,शाम सिंह, बुआ सिंह,मनप्रीत सेठी, फतेह सिंह, राजेश अग्रवाल,रईस अहमद, जय प्रकाश चौटाला,राजिंदर रांझा संतनु चौधरी,अरुण विष्ट, दाता राम सैनी,कर्म सिंह प्रधान जट सभा,मुखबिर सिंह पूनिया,कमलजीत सिंह बिल्ला,कुलवीर सैनी, टोनी लंबरदार,गंगा बिशन गुप्ता,भारत भूषण गोयल, किशोरी लाल ,जगदीश परशाद,बनारसी दास,मोहसिन,प्रदीप पंडित,सतीश, ब्रिज गुप्ता,मोहिंदर सिंह आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.