रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, एमएचसी कोर कमेटी ने चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार को ज्ञापन सौंपा

चंडीगढ़:~रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, एमएचसी सेक्टर-13 चंडीगढ़ की कोर कमेटी, के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह, महासचिव श्री एसए कुरेशी और श्री एसके गौतम आज चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार श्री राजीव वर्मा से मिले और उन को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने यह बताया कि लंबे समय से पेंडिंग कुछ मुद्दों का समाधान नहीं किया जा रहा है जिससे कॉम्प्लेक्स निवासियों को असुविधा हो रही है। कॉम्प्लेक्स के निवासी एमएचसी में ट्रेफिक के मुद्दों को हल न करने के लिए अधिकारियों के ढीले और सुस्त रवैये से बहुत नाराज हैं।बेहद भीड़ भाड़ वाली सड़क जंक्शनों पर स्पीड रेगुलेटर नहीं लगाए जा रहे और न ही एमएचसी से पंचकुला जाने वाले यातायात को डायवर्ट करने और आल्टरनेटिव मार्ग पर कोई निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पाइप बिछाने के लिए सभी सड़कों को बुरी तरह से खोदने के एक साल बाद भी मरम्मत का काम नहीं हुआ है एवं पोल खड़े होने के 6 महीने बाद भी गार्डन में लाइटें नहीं लगाई गई हैं। आदर्श आचार संहिता के नाम पर कुछ अधिकारियों ने बेसिक मरम्मत का कार्य कराना भी बंद कर दिया है।सलाहकार ने आरडब्ल्यूए के सदस्यो को इन सभी मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.