काजा व किलाड़ से मतदान उपरांत हवाई मार्ग से सुरक्षित पहुंचाई गई ईवीएम

शिमला । मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, सी. पालरासु ने बताया कि उप-निर्वाचन-2021 के लिए 30 अक्तूबर, 2021 शनिवार को मतदान सम्पन्न होने के उपरान्त ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रूप से स्ट्रांॅग रूम तक पहुंचा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लाहौल-स्पीति जिला के काजा क्षेत्र से मतदान के बाद ईवीएम हेलीकाॅप्टर के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच केलंग लाई गई हैं। इसके अतिरिक्त चम्बा जिला के किलाड़ क्षेत्र से भी मतदान के बाद ईवीएम हवाई मार्ग से सुरक्षित चम्बा में स्ट्राॅंग रूम तक पहुंचा दी गई हैं। मतदान दल भी मतदान कार्य सम्पन्न करने के बाद वापस लौट गए हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य मतदान केन्द्रों से भी ईवीएम मतदान के उपरान्त स्ट्राॅंग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई हैं। मतगणना का कार्य 2 नवम्बर, 2021 को पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 17ए वोटर रजिस्टर तथा इस से संबंधित अन्य सहायक दस्तावेजों की संवीक्षा का कार्य भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षकों द्वारा पूर्ण कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.