कार सहित चार दिन से लापता होटल मालिक का शव बरामद

शिमला। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र का एक युवक अपनी कार के साथ चार दिन से लापता था। युवक होटल कारोबारी था। उसका शव सोमवार देर रात उपनगर शोघी के निकट शीलगांव में सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला। शव के साथ ही खाई में क्षतिग्रस्त हालत में कार भी पुलिस ने बरामद की है।  कार (एचपी 52-0907) सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़की थी, लिहाजा पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त कच्चिघाटी निवासी सौरभ शर्मा (32) पुत्र गोपाल दत्त के रूप में हुई है। मृतक का शिमला में निजी होटल है।

पुलिस के मुताबिक वह बीते एक जून से लापता था। परिजनों ने युवक के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। सोमवार शाम  पुलिस को सूचना मिली कि शीलगांव में खाई में एक कार गिरी पड़ी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार के पास से युवक का शव बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ओमा पति जंबाल ने मंगलवार को बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में यह सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है और इसे लेकर आईपीसी की धाराओं 279 व 304ए में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जार रहा है। इसकी रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह साफ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.