किन्नौर में लोगो से ऑनलाइन ठगी

रिकांगपिओ। जनजातीय जिला किन्नौर में लोगो को फेसबुक अकॉउंट के मेसेंजर के माध्यम से इन दिनों ठगी का काम शुरू हुआ है। जिला पुलिस के पास ऐसे दो मामले दर्ज किये गए है। बताते चले कि इन दिनों जिला में लोगो के फेसबुक अकॉउंट को हैक किया जा रहा है और हैक हुए फेसबुक अकॉउंट से लोगो को मेसेंजर के माध्यम से पैसो की मांग की जा रही है। इन फेसबुक हैकरों का पैसा मांगने का अलग अलग तरीका सामने आया है जिसमे हैकर किसी व्यक्ति के फेसबुक अकॉउंट को हैक करने के बाद फ्रेंड सर्कल को मेसेज कर बीमारी, एक्सीडेंट, भावनात्मक व मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपने बैंक अकॉउंट, पेटीएम अकॉउंट नम्बर भेज कर उनसे जल्द पैसे भेजने को कहते है। किन्नौर के अंदर दो व्यक्ति इस ठगी का शिकार भी हुए है जिसमे पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। 

 इस तरह का मामला तब सामने आया जब एक मृतक व्यक्ति के फेसबुक अकॉउंट नाम से फेसबुक फ्रेंड से मेसेज कर हैकर 20 हज़ार रुपये की मांग की। मेसेज में अपने भांजे का एक्सीडेंट का बहाना कर बार बार मेसेज कर पैसे मांगे गए जबकि मेसेज वाले अकॉउंट का असल व्यक्ति की मृत्यु तीन वर्ष पहले हुई थी।  इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर विपन कुमार ने माना कि किन्नौर के अलावा पूरे प्रदेश में यह मामला सामने आया है जिसमे लोगो को हैकर फेसबुक अकॉउंट के मेसेंजर से पैसो की मांग करते है। जिसमे जिला किन्नौर के दो व्यक्ति भी इस तरह के मामले के शिकार हुए है  उन्होंने लोगो से अपील किया है कि फेसबुक में बिना परिचित लोगो के फ्रेंड रिकवेस्ट एक्सपेक्ट न करे और फेसबुक मेसेंजर से कोई पैसो की मांग करे तो परिचित से सम्पर्क करे बगैर पैसे न भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.