किन्नौर में 12 घण्टे बाद बहाल हुआ एनएच पांच, लोगो ने ली राहत की सांस

रिकांगपिओ। जनजातीय जिला किंन्नौर के रल्ली में बुधवार रात दस बजे पहाड़ी से चट्टान खिसकने से बन्द  एनएच पांच को आज सुबह खोल दिया गया है। बता दे कि इस मार्ग के बन्द होने से यातायात करीब बारह घण्टे प्रभावित रहा जिससे रिकांगपिओ से शिमला जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने बताया कि एनएच की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच पांच को बहाल कर दिया गया है और अब वाहनो की आवाजाही शुरू हो गयी है। 

बता दे कि किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते सड़को पर पहाड़ियों से चट्टान गिरने का प्रभाव जारी रहता है। ऐसे में एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने मौसम के साफ होते तक लोगो को बेवजह सफर न करने का आग्रह भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.