कुलदीप ने कांग्रेस मुक्त बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया:दुष्यंत चौटाला

राजनीतिक गलियारों में चर्चा
चंडीगढ़| जननायक जनता पार्टी के विधायक और राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के एक बयान ने हरियाणा में नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है | दुष्यंत ने चौटाला परिवार के धुर राजनीतिक विरोधी कुलदीप बिश्नोई के जेजेपी में आने पर स्वागत करने का ऐलान किया है | चौटाला ने कहा है कि ”अगर कुलदीप बिश्नोई जेजेपी में आते हैं तो वो उनका स्वागत करेंगे | इसके अलावा दुष्यंत ने कुलदीप बिश्नोई का धन्यवाद भी किया | उन्होंने कहा कि कुलदीप ने देश को कांग्रेस मुक्त बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया और क्रॉस वोटिंग करके निर्दलिय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा भेजने में मदद की | चौटाला ने ये सब बातें आज हिसार के कबीर छात्रावास में आयोजित 624वें कबीर जयंति राज्य स्तरीय जन्मोत्सव के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही | जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के एक बयान ने हरियाणा में नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है. दुष्यंत ने चौटाला परिवार के धुर राजनीतिक विरोधी कुलदीप बिश्नोई के जेजेपी में आने पर स्वागत करेंगे | साथ ही उन्होंने कुलदीप ने देश को कांग्रेस मुक्त बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने का काम करने के लिए धन्यवाद किया | क्रॉस वोटिंग करके निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा भेजने में सहयोग किया | इससे पहले उन्होंने संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब की जयंती कार्यक्रम में पहुंची भीड़ को संबोधित किया और संत कबीर की शिक्षाओं को याद किया | इस समारोह में कई राज्यों से सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक आदि पहुंचे थे | हिसार में उकलाना के जेजेपी विधायक व राज्य मंत्री अनूप कुमार भी कार्यक्रम में पहुंचे थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.