बीड़ घग्गर में केंद्रीय मंत्री ने जमीन पर बैठ कर लोगों के साथ किया रात्रि भोज

पंचकूला। केन्द्रीय राज्य शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर गांव बीड़ घग्गर में वार्ड नं16 के पार्षद राकेश वाल्मीकि के निवास स्थान पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व हेतु रात्रि भोजन का कार्यक्रम रखा गया। जहां पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला जिला के प्रभारी संजय शर्मा, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, बंतो कटारिया मौजूद रहे। कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति यानि गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचे, ताकि उनका जीवन सुगम बनाया जा सके। हर गरीब परिवार के पास अपनी छत हो, इस स्वप्न को साकार करने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लागू की गई है। इस योजना के तहत ये लक्ष्य रखा गया है कि 2022 के अंत तक देश के हर गरीब व्यक्ति के पास अपना घर हो। लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50 हजार तक, 50 हजार से 5 लाख तक तथा 5 लाख से 10 लाख तक तीन श्रेणियों में ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस दौरान संजय आहूजा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, शक्ति प्रमुख डा. सतीश, भूपिंदर सिंह, बूथ अध्यक्ष रिंकू,अजय, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री हनी सिंह, पूर्व पंच किशोर, रामसरूप सरपंच, वसीम सोनू, भोपाल, विशाल,अंकित चौटाला, चंडीमंदिर से मंडल उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, महिंदर धीमान, बूथ अध्यक्ष प्रेम पाल, रिम्पु, वीरेंद्र शर्मा, गांव चौंकी से बनारसी दास फौजी साब, यशपाल धीमान वा सभीं गांव से अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन ने इस रात्रि भोज हेतु पार्षद राकेश वाल्मीकि एवं भाजपा टोली वार्ड नंबर 16 की डियूटी लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.