कृषि बिल विरोध:किसानों के साथ विरोध में उतरे यंगस्टर्स; कहा- पंजाब के किसान इन बिलों के विरोध में लामबंद हुए हैं तो इसका लाभ पूरे देश को मिलेगा

चंडीगढ़ : कृषि बिलों के विरोध में किसानों का प्रोटेस्ट जारी है। उनके साथ-साथ वकील, लेखक, सिंगर और स्टूडेंट्स भी इस विरोध में शामिल है। इसके अंतर्गत मंगलवार शाम सेक्टर-17 में भारती किसान यूनियन, हम्बल सोल सोसायटी चंडीगढ़ व पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी ह्यूमन चेन बनाकर अपना समर्थन दिखाया।

सोसायटी के मंतेश्वर ने कहा कि पंजाब इंकलाबियों की धरती है, पंजाब के किसानों ने 1947 से पहले भी शहादत दी थी। पंजाब के किसान इन बिलों के विरोध में लामबंद हुए हैं तो इसका लाभ पूरे देश को मिलेगा। एमएसपी के बिना, ओपन स्टोरेज की परमिशन बड़े कारपोरेट्स को तो फायदा पहुंचाएगी लेकिन आम किसान का इसमें नुकसान ही नुकसान है। ओपन सेल के चलते मंडियां धीरे-धीरे अपनी मौत मर जाएंगी इसलिए किसान जीवन मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.