कृषि मंत्री धनखड़ का पंजाब कांग्रेस प्रवक्ता पर तंज, योग करेंगे तभी अच्छी होगी मानसिकता

झज्जर ।  कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता एवं अमृतसर से विधायक राजकुमार वेरका के ब्यान पर पलटवार करते हुए नसीहत दी कि यदि वे योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तो मानसिकता ठीक होगी। वेरका ने योग दिवस पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों को ढकोसला बताया था। शुक्रवार को कृषि मंत्री धनखड़ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का योग दिवस पर रोहतक में आयोजित कार्यक्रममें हिस्सा लेना कोई राजनीति नहीं है। बल्कि उन्होंने स्वयं ही शाह को एक केंद्रीय बैठक में रोहतक आने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि पिंड काभ्रमण से जुडऩे के लिए योग जरूरी है, लेकिन विपक्ष इसकी मिथ्या निंदा कर रहा है। हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने की चर्चाओं पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस में यह विडम्बना ही है कि स्वयं को सीएम की कुर्सी के काबिल देखने वाले कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले भी और चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी एक दलित के बेटे को अध्यक्ष स्वीकार नहीं किया। चुनाव के दौरान कांग्रेस के यह नेता एक बस में बैठे तो जरूर लेकिन न तो बस में बैठने के दौरान ही एक हो पाए और न ही बस से बाहर निकल कर। उन्होंने कहा कि ऐसा ही बिखराव इनेलो में भी रहा, लेकिन यह एक कड़वी सच्चाई है कि यदि प्रतिपक्ष अच्छा हो तो सत्ता चलाने का मजा भी कुछ अलग ही होता है। मगर अफसोस हरियाणा में यह बिल्कुल सम्भव नहीं हो पा रहा है। विपक्ष द्वारा हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट होने के आरोप का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि अपराध व अपराधियों परभाजपा पूरी तरह से सख्त है और प्रदेश भाजपा के राज में हरियाणा के अन्दर अपराध काफी कम हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.