हरियाणा में 6500 योगशालाए खुलेंगी : कल्याण

करनाल । पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अनाज मंडी घरौंडा में उपमंडल स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के 6500 गांवों में व्यायामशालाएं खोले जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अब तक 1002 व्यायामशालाएं स्थापित की जा चुकी हैं।  उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने जीवन में योग को अपनाएं। उन्होंने कहा कि योग करने से हमारे शरीर में उत्पन्न होने वाली अनेक बीमारियां खत्म होती है और सरकार की चिकित्सा पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपये की राशि की बचत भी होती है।  इस मौके पर प्रिंसिपल सुनीता नरवाल ने सभी आए हुए योग साधकों को योग   इस अवसर पर एसडीएम गौरव कुमार, तहसीलदार रमेश कुमार, पंचायती राज एसडीओ नारायण दत्त, बीडीओ प्रेम सिंह, ब्लॉक समिति के चेयरमैन विनोद त्यागी व बीईओ महाबीर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.