केंद्र द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के रेट में इजाफा करना गैर जिम्मेदाराना रवैयाः रमेश शर्मा

चंडीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार कम हो रहे हैं लेकिन मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाकर कोरोना महामारी में लोगों का दम निकालने में लगी हुई है यह कहना है पूर्वांचल सेल कांग्रेस के चेयरमैन रमेश शर्मा का।

पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों को लेकर चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ सेक्टर 21 स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें पूर्वांचल सेल कांग्रेस के चेयरमैन रमेश शर्मा ने केंद्र सरकार के जनविरोधी कामों को लेकर जमकर निशाना साधा।

रमेश शर्मा ने केंद्र सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर अपना विरोध जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करना चाहिए ताकि महंगाई, बेरोजगारी और बीमारी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण खाने-पीने के सामानों के कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है लेकिन वहीं भाजपा सरकार गरीबों को राहत देने की बजाय पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है जो कि जनविरोधी एवं समाज विरोधी कार्य है।

शर्मा ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है तो ऐसा क्या कारण है कि मोदी सरकार सस्ते तेल मिलने के बावजूद महंगाई को बढ़ावा दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.