पंचकुला में 20 मार्च को जुटेंगे पूर्व आईएएस, आईपीएस व कृषि विशेषज्ञ

चंडीगढ़ – केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जहां हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों के किसान आंदोलनरत हैं वहीं पूर्व आईएएस, आईपीएस तथा कृषि वैज्ञानिकों समेत अनेक बुद्घिजीवी आगामी 20 मार्च को पंचकुला स्थित ‘चौधरी छोटुराम जाट भवन’ में विचार गोष्ठïी आयोजित करके अपनी भागीदारी बढ़ाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए जाट सभा पंचकुला चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी डॉ. महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि आज जाट सभा पंचकुलाञ्चचंडीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें गैर-राजनैतिक संगठन ‘कीर्ति किसान फोरम व जाट सभा पंचकुलाञ्चचंडीगढ़’ के संयुक्त बैनर तले 20 मार्च को पंचकुला में होने वाली ‘किसान कल्याण विचार गोष्ठïी’ के आयोजन बारे विचार-विमर्श किया गया।
डॉ. मलिक, जो इस गोष्ठïी के आयोजन सचिव भी हैं, ने जानकारी दी कि गोष्ठïी को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना से सेवानिवृत्त एग्रो-इकॉनोमिक्स एक्सपर्ट प्रोफेसर रणजीत सिंह घुम्मन, भारत सरकार के पूर्व सैके्रटरी एस.एस बोपाराय (सेवानिवृत्त आईएएस), हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी के.पी सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस),पंजाब सरकार के पूर्व चीफ सैक्रेटरी आर.आई सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस),प्रसिद्घ लेखक एवं एग्रो- इकॉनोमिक्स एक्सपर्ट देवेंद्र शर्मा, हरियाणा पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर-इन-चीफ श्री आर.एन मलिक, हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी डॉ. महेंद्र सिंह मलिक समेत अनेक बुद्घिजीवी केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.