कैबिनेट मंत्री ने किया लोगों से पॉलीथिन बहिष्कार का आह्वान

फरीदाबाद । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा है कि पॉलीथिन मानव के लिए हानिकारक है। समाज को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा, तभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पॉलीथिन मुक्त भारत का जो अभियान शुरू किया गया है, वह सार्थक हो पाएगा।

पं. मूलचंद शर्मा सोमवार को बल्लभगढ़ मार्केट में दुकानदारों व आम लोगों को जूट के थैले वितरित करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन से कैंसर और अन्य प्रकार की जानलेवा बीमारियां होती हैं। हमें इसका अभी से बहिष्कार कर कपड़े और जूट के थैलों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों और आम लोगों से आह्वान किया कि वह पॉलीथिन के बहिष्कार के लिए शपथ लें और अपने आसपास लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएं। इससे पहले कार्यक्रम में दुकानदारों ने मार्केट में पहुंचने पर पं. मूलचंद शर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.