कैबिनेट : वधावन में एक मेजर पोर्ट स्थापित करने को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र के दहानु के पास वधावन में एक मेजर पोर्ट स्थापित करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। परियोजना की कुल लागत 65,544.54 करोड़ रुपपे होने की संभावना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में  केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उक्त आशय के प्रस्ताव का मंजूरी दी है।मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बजट में सरकार ने पांच सालों में ढांचागत सुविधाओं में 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इसी के एक भाग के रूप में 51 हजार करोड़ का खर्च कर महाराष्ट्र में वधावन में बंदरगाह का पूरा विकास करने का फैसला किया गया है।सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वाधवन बंदरगाह को ‘लैंड लॉर्ड मॉडल’ पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) के साथ एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) का गठन किया जाएगा। एसपीवी बंदरगाह की बुनियादी सुविधाओं का विकास करेगा, जिसमें पुनर्निमाण, निर्माण, जलमार्ग का निर्माण भी शामिल है। सभी व्यावसायिक गतिविधियाँ निजी डेवलपर्स द्वारा पीपीपी मोड के तहत की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.