चीन से आने वाले सभी विदेशी यात्रियों का वीजा रद्द

कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया फैसला
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने चीन से आने वाले सभी विदेशी य़ात्रियों का वीजा रद्द कर दिया है। बुधवार को केन्द्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन से आने वाले सभी विदेशी यात्रियों का वीजा रद्द करने का फैसला लिया गया। इससे पहले चीन से ई-वीजा पर आने वाले यात्रियों का वीजा रद्द किया गया था। बैठक में कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न राज्यों में की जा रही तैयारियां की समीक्षा की गई।
बैठक में चीन में भारतीय दूतावास में चलाई जा रही तीन हॉटलाइन जारी रखने का फैसला लिया गया। साथ ही एक नया परामर्श भी जारी किया गया है जिसमें लोगों को चीन की यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। परामर्श में कहा गया है कि जो भी य़ात्री चीन से लौट रहे हैं उन्हें 15 दिनों के लिए निगरानी में अलग रखा जाएगा। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव, विदेश सचिव, स्वास्थ्य रिसर्च विभाग के सचिव, एनडीएमए के सदस्य सचिव औऱ सेना, गृह मंत्रालय व वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.