कोपा अमेरिका : चिली ने इक्वाडोर को 2-1 से हराया

बाहिया (ब्राजील) । चिली ने इक्वाडोर को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस मुकाबले में चिली ने आक्रामक शुरूआत की। मैच के आठवें मिनट में जोस प्रेडो फुएनजालिदा ने गोल कर चिली को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, 26वें मिनट में इक्वाडोर को पेनाल्टी मिला और एनर वेलेंसिया ने इसे गोल में बदलकर इक्वाडोर को 1-1 की बराबरी दिला दी।  पहले हॉफ की समाप्ती पर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।  

हॉफ टाइम के बाद मैच के 51वें मिनट में सांचेज ने गोल कर चिली को 2-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। सांचेज का यह 43वां अंतरराष्ट्रीय गोल था।

उल्लेखनीय है कि चिली की इस प्रतियोगिता में यह लगातार सातवीं जीत है। वर्ष 1945 के बाद यह दूसरा मौका है जब चिली की टीम ने लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.