कोरोना से जंग में स्वास्थ्यकर्मी अग्रिम पंक्ति के योद्धा, इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार : प्रियंका

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त मदद और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस जंग में डॉक्टर्स, नर्स एवं अस्पताल के टेक्नीशियन अग्रिम पंक्ति के योद्धा है, जो जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि उनकी सुरक्षा सरकार सुनिश्चित करे।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट कर चिकित्सकीय दल के सदस्यों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के साथ उनका हौसला बढ़ाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी अगली कतार में हैं। कोरोना वायरस से उपजे इस संकट के हालात में सीमित संसाधनों के बाद भी डॉक्टर, नर्स समेत पूरा मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीजों के इलाज में डटे हुए हैं। सरकार से आग्रह है कि हर तरह की मदद और हर तरह की सुविधा उन्हें दी जाए। इस संकट की घड़ी में उनको सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। देश के हित में और देश की सुरक्षा में इसे पूरी तरह से निभाया जाए। ट्विटर पर जारी वीडियो संदेश में प्रियंका गांधी ने कहा कि कई जगह से रिपोर्ट आ रही है कि मेडिकल स्टाफ के लिए सुरक्षा किट की व्यवस्था नहीं है। जब जंग होती है तो सारा देश एकजुट होकर अपने सिपाहियों के साथ खड़ा होता है। कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए इस जंग में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाईकर्मी एवं अन्य कर्मचारी हमारे सिपाही हैं, जो अपनी जान पर खेल कर हमारे लिए लड़ रहे हैं। इनकी मदद करना, इन्हें और इनके परिवारों को सुरक्षित रखना हम सबका फर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.