कोविड कर्मचारियो ने 26 मई के सीएम आवास के घेराव के फैसले को स्थगित

चंडीगढ़। कोविड कर्मचारी 23 मई से लगातार पंचकूला में धरने पर बैठे हुए है ,उन्होनें बताया कि आज उनके प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री आवास तथा फाइनेंस डिपार्टमेंट में गए जहा उन्हे संतोषजनक जवाब मिला । मुख्यमंत्री आवास पर ओएसडी भूपेश्वर दयाल से मिले व उन्होंने मुद्दे को सुना तथा विस्तार से चर्चा की साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम आवास आपका अपना आवास है , कॉविड कर्मचारी जब चाहे हमसे आके मिल सकते है और उन्होंने कहा कि वो अधिकारियों से बात करके कल दोपहर तक फाइल का स्टेटस बता देंगे । वही फाइनेंस डिपार्टमेंट में गए प्रतिनिधि मंडल अधिकारी से मिले जहा उन्होंने उनकी फाइल की सूचना दी तथा उन्होंने कहा कि फाइनेंस डिपार्टमेंट ने अपना काम कर दिया है | अब फाइल ACS फाइनेंस के पास है , यहा से फाइल हेल्थ ACS के पास भेजी जाएंगी । उन्होने कहा कि आज की मीटिंग में संतोषजनक जवाब मिला इस वजह से कोविड कर्मचारियों ने फैसला लिया कि 26 मई के सीएम आवास के घेराव के फैसले को स्थगित किया जाता हैं , और ज्वाइनिंग लेटर ना मिलने तक पंचकुला में ही अनिश्चित कालीन धरने को जारी रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.