जेल परिसर के अंदर जेल बंदियों का हुआ विशेष मेडिकल चेकअप:सीजेएम कपिल राठी

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला कारागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जेल कैदियों को जेल परिसर के अंदर विशेष देखभाल प्रदान की गई। यह जानकारी देते हुए सीजेएम कपिल राठी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जेल में भी सावधानी बरती जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 107 से अधिक बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सीजेएम ने बताया कि शिविर के दौरान त्वचा, छाती, आंख, दंत, स्त्री रोग और सर्जन आदि के क्षेत्र के चिकित्सा विशेषज्ञों ने लगभग 107 कैदियों की जांच की और उनको पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार के द्वारा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सत्यपाल सिंह, उप अधीक्षक राय साहब, डॉ. ईशा हुड्डा चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कमल (दंत चिकित्सक), डॉ. मंजीत कुमार (मनोवैज्ञानिक), डॉ. नवीन आंचल एएमओ, ज्योति फार्मेसी अधिकारी और अजय कौशिक फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.